कोलकाता: सारधा कांड से कथित रूप से जुड़े तृणमूल सांसद कुणाल घोष की गिरफ्तारी मांग को लेकर गुरुवार को प्रदेश छात्र परिषद की तरफ से विधाननगर कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.
गौरतलब है कि गुरुवार को सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन सहित अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी थी. परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें क ठोर सजा देने की मांग की. इस प्रदर्शन में युवा नेता रंजीत ठाकुर, अनूप यादव, तापस मित्र, दिली पोद्दार, पापिया पाल चौधरी, देवलीना दास, कौस्तुव बागची व आकाश गुप्ता शामिल रहे.
इधर, विधाननगर कोर्ट में गुरुवार को सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था, इसके बावजूद कांग्रेस और भाजपा की ओर से कोर्ट परिसर में अलग- अलग से विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की, इसके साथ निवेशकों के रुपये वापस लौटने की मांग में नारेबाजी की, जबकि भाजपा की ओर से सुदीप्त के विरुद्ध कार्रवाई और निवेशकों के रुपये वापस लौटने की मांग की गयी.