10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं में श्रेष्ठ हुई श्रेया (फो 3)

हावड़ा. वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंट्रेंस (इंजीनियरिंग) की परीक्षा में हावड़ा की श्रेया छात्राओं में श्रेष्ठ हुई है. ज्वायंट में श्रेया की रैंकिंग 27 है. 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भी बेहतरीन अंक अर्जित करनेवाली श्रेया मित्तल कहती है कि उसे विश्वास नहीं था कि ज्वायंट की परीक्षा में इतना बेहतर रैंक मिलेगा. इस रैंक […]

हावड़ा. वेस्ट बंगाल ज्वायंट इंट्रेंस (इंजीनियरिंग) की परीक्षा में हावड़ा की श्रेया छात्राओं में श्रेष्ठ हुई है. ज्वायंट में श्रेया की रैंकिंग 27 है. 10वीं व 12वीं की परीक्षा में भी बेहतरीन अंक अर्जित करनेवाली श्रेया मित्तल कहती है कि उसे विश्वास नहीं था कि ज्वायंट की परीक्षा में इतना बेहतर रैंक मिलेगा. इस रैंक के लिए श्रेया ने अपनी माता संगीता मित्तल व पिता अशोक मित्तल, दो भाइयों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. लिलुआ डॉन बास्को इलाके की रहनेवाली श्रेया मित्तल आइसीएससी (दसवीं) की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत व बारहवीं की परीक्षा में 96.8 प्र्रतिशत हासिल की थी. श्रेया ने बताया कि उसने आइआइटी की भी परीक्षा दी है. उसे आइआइटी के रिजल्ट का इंतजार है. कंप्यूटर सायंस एंड इंजीनियरिंग लेकर वह आगे की पढ़ाई करेगी. रोजाना आठ घंटे पढ़नेवाली श्रेया को गिटार बजाना बेहद पसंद है. रेस्तरां में खाने के बजाय मां संगीता के हाथों का खाना उसे सबसे अच्छा लगता है. मां संगीता ने बताया कि वह बचपन से शांत स्वभाव की है. कम बातें करना उसे अधिक पसंद है. पढ़ाई से फुरसत मिलने पर उसे फिल्म देखना अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें