हॉकरों ने मृत आरपीएफ जवान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व क्षतिपूर्ति समेत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. हॉकरों के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष मानव बनर्जी, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमलान भादुड़ी, माकपा के श्रमिक संगठन सीटू के जिला सचिव प्रणव दास, माकपा सचिव मंडली के सदस्य कौशिक मिश्र, देवज्योति सिन्हा, कांग्रेस श्रमिक संगठन इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष काजी नजरुल इसलाम, भाजपा के श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के नेता सुबोध घोष आदि शामिल हुए. जिलाशासक शरद द्विवेदी ने बताया कि हॉकरों का ज्ञापन राज्य सरकार को भेज दिया गया है.
इस मामले में जिला प्रशासन का कुछ काम नहीं है. जो करना है राज्य स्तर पर ही करना होगा. आज दोपहर एक बजे के आसपास हॉकर्स कमेटी की ओर से डीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया. संगठन की ओर से डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में हॉकरों को स्थायी रूप से काम करने देने की मांग की गयी है. उन्हें झूठे मामले में नहीं फंसाया जाये. आरपीएफ मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की गयी. मृत जवान के परिवार को क्षतिपूर्ति के साथ एक सदस्य को नौकरी देनी होगी. रेलवे हॉकर्स संयुक्त संग्राम कमेटी के नेता काजी नजरुल इसलाम ने बताया कि बीते पांच महीने से हॉकर मालदा टाउन स्टेशन पर हॉकरी करते आ रहे हैं. आरपीएफ जवान की मौत के मामले में कोई भी हॉकर जुड़ा नहीं था. दूसरी ओर, भारतीय मजदूर संघ के नेता सुबोध घोष ने बताया कि हॉकरों की रोजी-रोटी का जरिया बंद हो गया है. उन्हें स्टेशन पर हॉकरी करने नहीं दिया जा रहा है. इस बारे में मालदा के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि सिर्फ लाइसेंस प्राप्त हॉकरों को ही मालदा टाउन स्टेशन में हॉकरी करने दिया जायेगा.