ट्रस्ट के सेवाकार्य प्रभारी सत्यनारायण खेतान ने बताया कि इन तीन नयी जलवाहिनियों के आने से जल वितरण का कार्य और सुगम हो जायेगा. इन्हें मिला कर ट्रस्ट के पास कुल 14 जलवाहिनियां हो गयी हैं. इस अवसर पर पं. मालीराम जी शास्त्री ने कहा कि हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट ने विगत डेढ़ दशक में पेयजल सेवा के क्षेत्र में जो अतुलनीय कार्य किया है, वह वर्णनातीत है. पं. शास्त्री ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को हमारी सेवा भावी संस्कृति व समाज के प्रति दायित्व-बोध के प्रति अवगत कराना जरु री है.
उदघाटनकर्ता ओमप्रकाश काजड़िया व जलवाहिनी प्रदाता ओम जालान, विशिष्ट अतिथिगण बासुदेव टिकमानी, बिजय गुजरवासिया, रतन गोयल, बनवारीलाल सोती, देवी प्रसाद ककरानिया व अजय गर्ग ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए सदैव अपने सहयोग का आश्वासन दिया. प्रधान अतिथि पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने अपने वक्तव्य में हावड़ा वेलफेयर ट्रस्ट को जरु रतमंदों के हर दु:ख का साथी बताते हुए कहा कि वे संस्थाओं द्वारा संचालित नि:शुल्क जल वितरण वाहिनी, रूग्ण वाहिनी या शववाहिनी के गाड़ियों के टैक्स माफ करवाने का प्रयास करेंगे. विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर ने कहा कि समाज में दान-धर्म की जगह दिखावे ने ले ली है, जिसकी वजह से समाज में समृद्ध लोगों में वृद्धि के बावजूद महानगर में अनेक सेवाभावी चिकित्सा व शिक्षण संस्थान बंद हो गये हैं.
धन्यवाद ज्ञापन अनिल गोयल ने किया. संचालन मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने किया. आयोजन की सफलता में श्रवण चिड़ीपाल, राजाराम अग्रवाल, गोपीराम केडिया, शंकरलाल हाकिम, गिरीश माधोगढ़िया, शिवकुमार अग्रवाल, दिनेश माधोगढ़िया, पवन खेतान, विजय गोयल, अशोक गोयल, संजय खेमका, निर्मल धानुका, पुरूषोत्तम पचेरिया, किशन केडिया, लक्की खेतान, सुंदर माधोगढ़िया व ट्रस्ट की महिला समिति की सदस्याओं सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रि य रहे.