10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहन बागान ने आईलीग खिताब जीता

बेंगलुरु. कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने रविवार को यहां कांतिवीरा स्टेडियम में गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी के साथ 1-1 से ड्रा खेलकर 13 साल में पहली बार आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता. बेलो रसाक ने बराबरी का गोल दागकर बागान (39 अंक) को जरूरी अंक दिलाया और टीम चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता […]

बेंगलुरु. कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने रविवार को यहां कांतिवीरा स्टेडियम में गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी के साथ 1-1 से ड्रा खेलकर 13 साल में पहली बार आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीता. बेलो रसाक ने बराबरी का गोल दागकर बागान (39 अंक) को जरूरी अंक दिलाया और टीम चौथी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीतने में सफल रही. इसके साथ ही टीम ने पांच साल के खिताब के सूखे को भी खत्म किया. वर्ष 2001-02 के राष्ट्रीय फुटबाल लीग खिताब के दौरान भी नाईजीरिया के अब्दुल सालियु ने ही बागान की ओर से विजयी गोल दागा था और इस बार भी नाईजीरिया के रसाक ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी. बेंगलुरु की टीम को पहले हाफ के 41वें मिनट में जान जानसन ने बढ़त दिलायी. बागान पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन 87वें मिनट में रसाक ने बराबरी का गोल दागकर टीम के प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया. रसाक ने हैडर से गोल दागा. पहला हाफ पूरी तरह से बेंगलुरु एफसी के नाम रहा जिसने कुछ शानदार मूव बनाये. दूसरे हाफ में हालांकि बागान ने लगातार हमले बोलकर मेजबान टीम के डिफेंस को दबाव में डाले रखा. बेंगलुरु एफसी (37 अंक) को खिताब जीतने के लिए आज यहां जीत की दरकार थी लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें