तरराज्यीय पक्षी तस्करी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
एक लाख 43 हजार नगदी भी जब्त
कोलकाता : विभिन्न राज्यों से प्रतिबंधित पंक्षियों की तस्करी कर उसे महानगर में लाकर बेचनेवाले गिरोह के तीन सदस्यों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद उस्मान (36), मोहम्मद सुलेमान (38) और मोहम्मद साहेब (29) बताये गये हैं.
सभी नारकेलडांगा मेन रोड व राजाबाजार इलाके के रहनेवाले हैं. उन्हें रविवार तड़के गैलिफ स्ट्रीट इलाके के पक्षियों के हाट से दबोचा गया है. उनके पास से 181 विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित पंक्षियां बरामद किये गये. अधिकारियों के मुताबिक राजस्थान, पंजाब और बिहार से प्रतिबंधित पक्षियों की तस्करी करके बेचा जा रहा था. जब्त पक्षियों में 151 मुनिया पक्षी, 21 पैराकिट और नौ एलेक्जेंडर पैराकिट शामिल हैं.