20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद मुकुल राय के करीबी विधायक को नहीं मिला आमंत्रण

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय की पार्टी से दूरियां बढ़ती जा रही हैं. अब पार्टी मुकुल राय के करीबियों से भी दूरियां बढ़ाना शुरू कर दी है. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर 24 परगना जिले की प्रशासनिक बैठक मध्यमग्राम में आयोजित हुई, लेकिन इस बैठक में […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय की पार्टी से दूरियां बढ़ती जा रही हैं. अब पार्टी मुकुल राय के करीबियों से भी दूरियां बढ़ाना शुरू कर दी है. दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में उत्तर 24 परगना जिले की प्रशासनिक बैठक मध्यमग्राम में आयोजित हुई, लेकिन इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी या राज्य सरकार की ओर से तृणमूल कांग्रेस के बैरकपुर विधानसभा के विधायक शीलभद्र दत्त को आमंत्रण नहीं मिला. इसलिए वह इस बैठक में उपस्थित नहीं रहे. इस बैठक में जिले के सभी विधायक, सांसद, बीडीओ, जिला पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे, लेकिन शीलभद्र दत्त को आमंत्रण नहीं दिये जाने से पार्टी के अंदर का विवाद उभर कर सामने आ गया. इस संबंध में विधायक शीलभद्र दत्त ने कहा कि इस बैठक के लिए उनको पार्टी या राज्य सरकार ने कोई आमंत्रण नहीं दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें