Advertisement
पुलिस से रिपोर्ट तलब
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने काशीपुर कांड में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. 26 मई को अगली सुनवाई के दिन यह रिपोर्ट जमा करनी होगी. न्यायाधीश संबुद्ध चक्रवर्ती की अवकाश कालीन बेंच ने यह निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि काशीपुर के एक नंबर वार्ड में रहने वाले मणिप्रसाद सिंह ने पुलिस निष्क्रियता का […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने काशीपुर कांड में पुलिस से रिपोर्ट तलब की है. 26 मई को अगली सुनवाई के दिन यह रिपोर्ट जमा करनी होगी. न्यायाधीश संबुद्ध चक्रवर्ती की अवकाश कालीन बेंच ने यह निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि काशीपुर के एक नंबर वार्ड में रहने वाले मणिप्रसाद सिंह ने पुलिस निष्क्रियता का मामला हाइकोर्ट में किया है.
उनके वकील नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व उदय शंकर भट्टाचार्य ने बताया कि कि गत 30 मार्च को इलाके के स्वपन चक्रवर्ती व उसके साथियों ने राजनीतिक गुटबाजी के तहत मणिप्रसाद सिंह को धमकी दी थी कि उनके मुताबिक न चलने पर परिणाम बुरा होगा व उसे बिहार भेज दिया जायेगा. इसके खिलाफ काशीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
याचिकाकर्ता मणिप्रसाद सिंह को यह भी पता चला कि गत 23 मार्च को एक अन्य मामले में भी स्वपन चक्रवर्ती के खिलाफ वारंट निकला था लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.
गत 16 अप्रैल को पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ मणि प्रसाद सिंह ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. इसके अगले ही दिन यानी 17 अप्रैल को मणि प्रसाद सिंह के बेटे मुन सिंह को इलाके में गोली मारी गयी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भरती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली.
मणि प्रसाद सिंह ने इसके लिए भी स्वपन चक्रवर्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए काशीपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया. मामले की सुनवाई में अदालत ने पुलिस को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस को निर्देश दिया है कि कोई अप्रिय घटना और न घटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement