मृतका के भाई नीरज तिवारी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से उसके पति, जेठ अंबिका मिश्र और जेठानी वंदना मिश्र और सास सरस्वती मिश्र को काफी मानसिक और शारीरिक तौर पर अत्याचार करते थे.
घर से निकल रहे धुंआ को देख कर दमकल को सूचना दी गयी. दमकल कर्मचारियों की मदद से मधु को बुरी तरह से झुलसे हुए अवस्था में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पानागढ़ के कांकसा थाना ने घटना की सूचना मृतका के परिवार के लोगों को दी. मृतका के भाई नीरज तिवारी ने मंगलवार शाम घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि सुबह ही मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया था. शिकायत मिलने के बाद मामले में शामिल मृतका की सास, जेठ और जेठानी की तलाश की जा रही है. घटना कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका का एक दो साल का बेटा है. आनंद पेशे से ठेकेदारी का काम करता है.