10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जला कर मारा

कोलकाता: टीटागढ़ थाना के गांजा गली में एक विवाहिता को जला कर मारने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक युवक को गिरफ्तार किया. मृतका का नाम मधु मिश्र (28) बताया गया है. पुलिस ने मृतका के पति आनंद मिश्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पानागढ़ के कांकसा की रहनेवाली मधु […]

कोलकाता: टीटागढ़ थाना के गांजा गली में एक विवाहिता को जला कर मारने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार सुबह एक युवक को गिरफ्तार किया. मृतका का नाम मधु मिश्र (28) बताया गया है. पुलिस ने मृतका के पति आनंद मिश्र को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि पानागढ़ के कांकसा की रहनेवाली मधु मिश्र की शादी तीन साल पहले आनंद मिश्र के साथ हुई थी.

मृतका के भाई नीरज तिवारी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से उसके पति, जेठ अंबिका मिश्र और जेठानी वंदना मिश्र और सास सरस्वती मिश्र को काफी मानसिक और शारीरिक तौर पर अत्याचार करते थे.

प्राय: विभिन्न चीज मायके से मांग कर लाने के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता है. दिसंबर महीने में वह परेशान होकर मायके चली आयी थी, इसके बाद उसका पति आनंद उसके मायके से ले आया. उस दौरान उनकी बहन ससुराल आने के लिए तैयार नहीं थी. ससुराल में उसे मारा पीटा जाता था. उन्होंने बताया कि सुबह उस पर केरोसीन तेल छिड़क कर आग लगा दी गयी. चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गये.

घर से निकल रहे धुंआ को देख कर दमकल को सूचना दी गयी. दमकल कर्मचारियों की मदद से मधु को बुरी तरह से झुलसे हुए अवस्था में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पानागढ़ के कांकसा थाना ने घटना की सूचना मृतका के परिवार के लोगों को दी. मृतका के भाई नीरज तिवारी ने मंगलवार शाम घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि सुबह ही मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया था. शिकायत मिलने के बाद मामले में शामिल मृतका की सास, जेठ और जेठानी की तलाश की जा रही है. घटना कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतका का एक दो साल का बेटा है. आनंद पेशे से ठेकेदारी का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें