Advertisement
भाई ने ली भाई की जान
हत्या का आरोपी गिरफ्तार त्न घटना गरियाहाट इलाके की घटनास्थल से लोहे की पाइप बरामद कोलकाता : गरियाहाट थाना अंतर्गत बालीगंज गार्डेस इलाके में छोटे भाई पर अपने बड़े भाई की जान लेने का आरोप लगा है. मृतक की शिनाख्त सुदीप बनर्जी (52) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी भाई का नाम रनदीप बनर्जी […]
हत्या का आरोपी गिरफ्तार त्न घटना गरियाहाट इलाके की
घटनास्थल से लोहे की पाइप बरामद
कोलकाता : गरियाहाट थाना अंतर्गत बालीगंज गार्डेस इलाके में छोटे भाई पर अपने बड़े भाई की जान लेने का आरोप लगा है. मृतक की शिनाख्त सुदीप बनर्जी (52) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी भाई का नाम रनदीप बनर्जी (48) है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से नल में इस्तेमाल होने वाले लोहे की एक पाइप बरामद की गयी है. संभावना जतायी गयी है कि आरोपी ने उसी से सुदीप पर वार किया था.
क्या है मामला
गुरुवार की देर रात गरियाहाट थाने में सूचना मिली की बालीगंज गार्डेस स्थित मकान में रहनेवाला एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. मौके पर थाने की पुलिस पहुंची, जबकि कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. दो मंजिली इमारत के दूसरे तल पर स्थित कमरे की फर्श पर संदिग्ध अवस्था में सुदीप पड़ा था. उसे तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उक्त पुरानी इमारत में सुदीप अपने भाई रनदीप के साथ रहता था. उसकी पत्नी और बेटा कहीं दूसरे जगह रहते हैं. वह बेरोजगार था और इमारत में रहनेवाले किरायेदारों से मिलने वाले रुपये से वह अपना भरण-पोषण करता था.
रनदीप भी बेरोजगार है. सुदीप न्यूरो का मरीज है. घर पर पंचाननतल्ला की निवासी अल्पना उर्फ चंपा मल्लिक (45) पिछले छह वर्षो से वहां काम करती है. आरोप के मुताबिक विगत गुरुवार को किसी बात को लेकर आरोपी ने सुदीप की पिटाई की थी. उसके बाद मामला शांत हो गया. रात करीब आठ बजे चंपा अपने घर गयी. करीब दस बजे वह काम से लौटी.
वहां उसने देखा कि सुदीप के कमरे के दरवाजे पर ताला लगा है. दरवाजा खोलने पर सुदीप की हालत देख उसने स्थानीय लोगों को बताया और मामला पुलिस तक पहुंच गयी. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि चंपा के अपने घर जाने के बाद आरोपी के सुदीप पर दुबारा हमला करने की बात सामने आयी. इस बार हुई पिटाई में उसकी मौत हो गयी. इस घटना में सुदीप का रिश्तेदार जयदीप बनर्जी ने रनदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में पता चला है कि सुदीप की पिटाई की गयी है. उसके बांये पसली की हड्डी टूटी हुई थी.
सिर व चेहरे पर गहरे जख्म थे, जबकि शरीर के भागों की हड्डी टूट चुकी थी. मामले की छानबीन जारी है. हत्या के कारण के प्रश्न पर उन्होंने संभावना जतायी कि हो सकता है संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की गयी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement