Advertisement
सीसीटीवी कैमरों से होगी शालीमार रेल यार्ड की निगरानी
टूटी दीवारों की होगी मरम्मत दीवारों के ऊपर लगेंगे कटीले तार बिना परिचयपत्र के प्रवेश पर लगेगी रोक जे कुंदन हावड़ा : शालीमार रेल यार्ड में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. रेल यार्ड में फिर ऐसी वारदात नहीं हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी […]
टूटी दीवारों की होगी मरम्मत
दीवारों के ऊपर लगेंगे कटीले तार
बिना परिचयपत्र के प्रवेश पर लगेगी रोक
जे कुंदन
हावड़ा : शालीमार रेल यार्ड में दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. रेल यार्ड में फिर ऐसी वारदात नहीं हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. यार्ड में प्रवेश करने से पहले सभी वाहनों की चेकिंग की जी रही है. रेल यार्ड के एक नंबर गेट तथा सीआरओ गेट पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे यार्ड की कैमरे से निगरानी की जायेगी
दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, रेल यार्ड की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, ताकि यार्ड में आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके. यार्ड की दीवार फांद कर कोई अंदर प्रवेश नहीं करे, इसके लिए सभी टूटी दीवारों की मरम्मत की जायेगी तथा दीवारों के ऊपर कंटीले तार भी लगाये जायेंगे.
जानकारी के मुताबिक, छह अप्रैल की घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर एक बैठक की थी. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए तमाम फैसले लिये गये हैं. रेलवे पुलिस की ओर से सभी ट्रांसपोटरों को रेल यार्ड के अंदर काम करनेवाले श्रमिकों को परिचयपत्र मुहैया कराये जाने की हिदायत दी गयी है, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सके. हालांकि रेल यार्ड में काम करनेवाले कुछ श्रमिकों के पास परिचयपत्र हैं, लेकिन जिनके पास नहीं हैं, उनके ट्रांसपोटरों को जल्द परिचयपत्र देने को कहा गया है.
इसके अलावा सभी ट्रेलरों के खलासी व चालक का विवरण रेल थाना में जमा करने को कहा गया है.मालूम रहे कि छह अप्रैल को रेल यार्ड के अंदर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में तृणमूल पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह व भांजा राजेश सिंह जख्मी हुए थे. इलाज के 11 दिनों बाद भाई विनोद सिंह की मौत हो गयी. हालांकि राजेश की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement