कोलकाता: देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादन करनेवाली महारत्न कंपनी सेल में पिछले 18 महीने से अटका पड़ा वेतन बढ़ोतरी का मामला इस सप्ताह निपट सकता है. इससे करीब 85,000 कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते में कम से कम 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, सेल के प्रबंधन और सेल के विभिन्न संयंत्रों के कर्मचारी संगठनों के संघ नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील के बीच प्रस्तावित बैठक में वेतन बढ़ोतरी से जुड़े मतभेद सुलझाये जायेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी संगठन कर्मचारियों के लिए मूल वेतन और महंगाई भत्ते में 21.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग करता रहा है, जबकि सेल का प्रबंधन 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि फिलहाल उद्योग की स्थिति ऐसी बढ़ोतरी के लिए अनुकूल नहीं है. बैठक 24 अगस्त को होगी.