कोलकाता: कोलकाता नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड को तीन वर्ष पूरे होनेवाले हैं. 16 जून 2010 को तृणमूल के शोभन चटर्जी ने मेयर के रूप में पदभार ग्रहण किया था. इन तीन वर्षो में तृणमूल बोर्ड ने क्या-क्या कामयाबी हासिल की है, उसे चित्र प्रदर्शनी के जरिये दिखाने का प्रयास किया गया है.
मेयर शोभन चटर्जी ने सोमवार को श्यामबाजार मोड़ पर लगी इस चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन किया. साथ ही यहां राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है. प्रदर्शनी 20 मई तक चलेगी. माकपा का आरोप है कि चिट फंड घोटाले के खिलाफ उसकी सभा को रोकने के लिए आनन-फानन में यहां चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी है.
माकपा ने पुलिस से श्यामबाजार मोड़ पर चिट फंड घोटाले के खिलाफ एक सभा का आयोजन करने की इजाजत मांगी थी, जिसे पुलिस ने यह तर्क देते हुए खारिज कर दिया कि यहां कोलकाता नगर निगम की ओर से चित्र प्रदर्शनी लगायी जायेगी.