कोलकाता: अशोकनगर के देवीनगर इलाके में एक मुहल्ले के दो गुटों के बीच विवाद के बाद सोमवार रात एक अपराधी ने एक युवक को गोली मार दी. यह घटना रात 10.30 बजे की है. पुलिस ने बताया कि सोमवार रात एक ही मुहल्ले के राहुल देवनाथ और उसके सहयोगियों के साथ शुभ सरकार का विवाद हो गया. इस पर राहुल ने शुभ सरकार को दो गोली मार दी. गोली उसके पेट और शरीर में लगी है.
उसे गंभीर अवस्था में कोलकाता के पीजी अस्पताल में भरती कराया गया है. इधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि राहुल देवनाथ और उसके सहयोगी मंगलवार रात शराब पीकर वहां से गुजर रही महिलाओं से छेड़खानी कर रहे थे. इस पर वहां से गुजर रहे शुभ ने विरोध किया. दोनों के बीच बहस होने के बाद राहुल ने शुभ को गोली मार दी. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. पुलिस राहुल देवनाथ की तलाश कर रही है. राहुल के विरुद्ध पहले से आपराधिक मामले दर्ज थे. शुभ तृणमूल कार्यकर्ता बताया गया है.