कोलकाता: क्लास को बंद कर कॉलेज में सभा करने को लेकर जयपुरिया कॉलेज में छात्र और शिक्षक आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के बीच जम कर कहासुनी और धक्का मुक्की भी हुई. घटना सोमवार सुबह की है.
कॉलेज के छात्रों के मुताबिक वे सोमवार को जब क्लास करने पहुंचे तो कॉलेज में सभी क्लास रद्द होने का नोटिस लगा था. पूछने पर माकपा समर्थित शिक्षक संगठन द्वारा कॉलेज के अंदर सभा किये जाने की जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद छात्र भड़क गये और कॉलेज के अंदर सभा में हंगामा करने लगे. क्लास को बंद कर सभा करने का वे विरोध कर रहे थे. इस घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के पास एक लिखित शिकायत भी दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्यामपुकुर थाने की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गयी.
इस घटना पर शिक्षक संगठन के सदस्यों ने बताया कि कॉलेज के अंदर इसके पहले भी अन्य पार्टी के शिक्षक संगठन अपनी सभा पहले भी करते आ रहे है. कॉलेज के प्रिंसिपल की छुट्टी में होने के कारण सोमवार की सभा के लिए उनकी जगह मौजूद अतिरिक्त भार में प्रिंसिपल से इजाजत ली गयी थी. सूचना पाकर शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु व सीयू के कुलपति सुरंजन दास ने कॉलेज प्रबंधन को फोन करके कॉलेज खोलने का निर्देश दिया.