– बरीयारपुर में नये स्टेशन भवन और भागलपुर स्टेशन पर डीजल शेड का किया उदघाटन कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बुधवार को मालदा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और जमालपुर वर्कशॉप का दौरा किया, इस दौरान महाप्रबंधक ने जमालपुर स्टेशन पर डीजल शेड का उदघाटन भी किया. महाप्रबंधक सबसे पहले क्यूल और उरेन स्टेशन पहुंचे और स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के शौचालयों और रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बरीयारपुर स्टेशन के नये भवन का उदघाटन किया और मार्ग में पड़ने वाले छोटे बड़े पुलों और क्रॉसिंग के साथ बरियारपुर स्टेशन के चालक और गार्ड रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. इसी क्रम में महाप्रबंधक कल्याणपुर रोड, सुल्तानपुर, अकबनगर, नथनागढ़ और भागलपुर स्टेशन पहुंचे और रेलवे कॉलोनियों, हेल्थ यूनिट, आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया. इससे पहले महाप्रबंधक भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और डीजल शेड का उदघाटन किया. श्री गुप्ता देर शाम जमालपुर रेलवे वर्कशॉप भी पहुंचे और मालदा के मंडल प्रबंधक राजेश अर्गल, जमालपुर के सी डब्ल्यू एमके सिन्हा के साथ यात्री सुविधाओं में और बढ़ोतरी के लिए विभिन्न मुद्दों विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान जमालपुर वर्कशॉप और मालदा मंडल के सभी विभागों के प्रमुख व अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान महाप्रबंधक ने लोकल प्रतिनिधियों और आम जनता से भी मिलने के बाद उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुना.
BREAKING NEWS
Advertisement
महाप्रबंधक ने मालदा डिवीजन का किया दौरा
– बरीयारपुर में नये स्टेशन भवन और भागलपुर स्टेशन पर डीजल शेड का किया उदघाटन कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बुधवार को मालदा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और जमालपुर वर्कशॉप का दौरा किया, इस दौरान महाप्रबंधक ने जमालपुर स्टेशन पर डीजल शेड का उदघाटन भी किया. महाप्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement