19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट से उद्योग जगत खुश नहीं: भारत चेंबर

कोलकाता. भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि इससे उद्योग जगत को कुछ खास फायदा नहीं होगा. चेंबर के अध्यक्ष सज्जन भजनका ने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीदें थी. उम्मीदें पूरी तरह पूरी नहीं हुई है. बजट में आधारभूत ढांचे पर निवेश की […]

कोलकाता. भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया कि इससे उद्योग जगत को कुछ खास फायदा नहीं होगा. चेंबर के अध्यक्ष सज्जन भजनका ने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीदें थी. उम्मीदें पूरी तरह पूरी नहीं हुई है. बजट में आधारभूत ढांचे पर निवेश की बात कही गयी है. जिसका लाभ भविष्य में मिल सकता है. उपाध्यक्ष एनजी खेतान ने कहा कि यह लग रहा था कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. बजट में सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाये गये हैं. पर्यटकों को भारत आने पर वीजा की शुरुआत से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. काले धन पर सख्त सजा के प्रावधान के जरिये सरकार ने काले धन के खिलाफ अपनी लड़ाई को स्पष्ट किया है. बजट की थीम पर नजर डालें तो इसमें मध्यमवर्ग के लिए नहीं बल्कि बेहद पिछड़े लोगों को विकास की राह पर चलाने की कोशिश की गयी है. यह कहा जा सकता है कि चुनाव ने बजट को फीका किया है. चेंबर के शंकर सिन्हा रॉय ने कहा कि आधारभूत ढांचे में निवेश से विकास को बल मिलेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. बजट में काफी सकारात्मकता जरूरत है लेकिन उद्योग जगत के लिए इसमें खुश होने की कोई वजह नहीं दिखती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें