कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान और उप प्रधान के चुनाव के लिए रविवार को पंचायत चुनाव में विजयी तृणमूल पंचायत सदस्यों ने मतदान किया. यह मतदान मध्यमग्राम में जिला तृणमूल पार्टी कार्यालय में हुआ.
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष भी उपस्थित थे. इस मौके पर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि तृणमूल किसी को जबरन पंचायत प्रधान बना कर लोगों पर नहीं थोपना चाहती है.
इसका निर्णय लेने के लिए पार्टी के विजयी पंचायत सदस्यों से मतदान कराया गया. सर्वाधिक मत पानेवाले व्यक्ति को ग्राम पंचायत प्रधान और उप प्रधान बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल जिला पंचायत समिति और जिला अध्यक्ष का चयन भी मतदान के द्वारा ही होगा.