20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू

कोलकाता. राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद महानगर समेत पूरे राज्य में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू के चार आधिकारिक मामले सामने आये हैं. इनमें से केवल महानगर में स्वाइन फ्लू के 10 मामले प्रकाश में आये हैं. राज्य […]

कोलकाता. राज्य सरकार के तमाम दावों के बावजूद महानगर समेत पूरे राज्य में स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू के चार आधिकारिक मामले सामने आये हैं. इनमें से केवल महानगर में स्वाइन फ्लू के 10 मामले प्रकाश में आये हैं. राज्य में स्वाइन फ्लू का सबसे पहला मामला पिछले सोमवार को सामने आया था, तब से अब तक सरकारी तौर पर इस जानलेवा रोग के कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक दो की महानगर में मौत भी हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव मलय दे ने बताया कि एक हफ्ते में स्वाइन फ्लू के 31 मामले सामने आये हैं. इस रोग से फिर किसी मौत की सूचना नहीं मिली है. राज्य में इस रोग के लिए उपयोगी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. श्री दे ने दावा किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. स्वाइन फ्लू के मरीजों का महानगर के बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल में जांच चल रहा है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि ओसेलटेमावीर टैबलेट व मास्क की कोई कमी नहीं है. सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को सतर्क व स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. अभी तक देश भर में स्वाइन फ्लू से 407 लोगों की मौत हो चुकी है. एक जनवरी से 10 फरवरी तक स्वाइन फ्लू के 5157 मामले सामने आ चुके हैं. स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मामले दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व तेलंगाना में सामने आये हैं, जबकि सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान व तेलंगाना में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें