Advertisement
बर्दवान में दो अपराधी ढेर
बर्दवान : बर्दवान के दिवानदीघी स्थित ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट में डकैती के मकसद से पहुंचे अपराधी मुजिबुल शेख (32) व जालिम शेख (28) को कारखाने के सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया. मृतक पीरतला के निवासी बताये जा रहे हैं. घटना से इलाके में सनसनी है. हावड़ा गैस सप्लाई एजेंसी (ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट) के प्रबंधक आरपी कर […]
बर्दवान : बर्दवान के दिवानदीघी स्थित ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट में डकैती के मकसद से पहुंचे अपराधी मुजिबुल शेख (32) व जालिम शेख (28) को कारखाने के सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया. मृतक पीरतला के निवासी बताये जा रहे हैं. घटना से इलाके में सनसनी है.
हावड़ा गैस सप्लाई एजेंसी (ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट) के प्रबंधक आरपी कर ने बताया कि शुक्रवार तड़के 20-25 अपराधियों ने कारखाने में धावा बोल दिया. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षा कर्मियों ने दो अपराधियों को मार गिराया, लेकिन इस दौरान अपराधी कारखाना से लाखों रुपये की कीमती मशीन ले जाने में कामयाब हो गये. बर्दवान थाने में डकैती की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इन दिनों इलाके में अपराधियों का गिरोह ‘वक्स’ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. मुजिबुल और जालिम भी उससे जुड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement