-113 पन्ने की चार्जशीट में 41 गवाहों के नाम दर्ज-चार्जशीट में 12 जूनियर डॉक्टर समेत कैंटीन स्टाफ को बताया गया कत्ल का आरोपी -12 में से तीन आरोपी फरार, फरार सभी आरोपी जूनियर डॉक्टरकोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में कोरपान साह नामक एक मानसिक रोगी को पीट-पीट कर कत्ल के मामले की जांच को पूरा करते हुए कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को सियालदह कोर्ट में चार्जशीट पेश की. घटना के 57 दिन के अंदर पेश किये गये कुल 113 पन्ने की चार्जशीट में 41 गवाहों के नाम दर्ज हैं. इसके अलावा चार्जशीट में कुल 12 लोगों के मारपीट की घटना में जुड़े होने की बात का उल्लेख किया गया है, जिसमें अब तक नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हंै. चार्जशीट में पुलिस ने तीन जूनियर डॉक्टरों को फरार घोषित किया है. जिनके नाम रौशन कुमार, नीरज कुमार और कल्याण बंद्योपाध्याय है. अदालत में चार्जशीट दाखिल कर पुलिस की तरफ से इन फरार डॉक्टरों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करने की मांग की गयी है. इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी फिर से शुरू होगी. ज्ञात हो कि हावड़ा के उलबेरिया के निवासी कोरपान साह की एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में चोर संदेह के आरोप में जूनियर डॉक्टरों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेते हुए लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने दो कैंटीन स्टाफ समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें सात जूनियर डॉक्टर हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोरपान साह कत्ल के मामले में अदालत में चार्जशीट पेश
-113 पन्ने की चार्जशीट में 41 गवाहों के नाम दर्ज-चार्जशीट में 12 जूनियर डॉक्टर समेत कैंटीन स्टाफ को बताया गया कत्ल का आरोपी -12 में से तीन आरोपी फरार, फरार सभी आरोपी जूनियर डॉक्टरकोलकाता. एनआरएस अस्पताल के ब्वॉयज हॉस्टल में कोरपान साह नामक एक मानसिक रोगी को पीट-पीट कर कत्ल के मामले की जांच को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement