कल्याणी. आज नवद्वीप थाना की पुलिस ने नवद्वीप कोर्ट में उत्पला नंदी को हाजिर किया था. कोर्ट ने उत्पला को चार दिन के पुलिस हिरासत में भेजा है. उस पर प्रेमी के साथ मिलकर पति अरुण नंदी की हत्या करने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार नवद्वीप के ओलाबीबीतला में पालिका के कर्मचारी अरुण नन्दी अपनी मां एवं पत्नी उत्पला के साथ रहते थे. उत्पला का सम्पर्क एक अन्य व्यक्ति नव कुमार दत्त के साथ हो गया. इस अवैध संबंध के कारण आरोप है कि उत्पला अपनी प्रेमी नव कुमार दत्त के साथ मिलकर पिछले एक अप्रैल 2013 को अरुण की हत्या गला रेत कर दी थी. पिछले गुरुवार को नव कुमार को गिरफ्तार किया. बाइक चोर शिक्षक गिरफ्तारकल्याणी. तेहट थाना क्षेत्र के बाघागरिया प्राथमिक स्कूल का कथित शिक्षक हीरक विश्वास को आज तेहट कोर्ट में हाजिर किया गया था. जज ने उसे दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. उस पर बाइक चुराने का आरोप है. पुलिस ने उसके पास से बाइक बरामद कर लिया था. भाजपा का रोड शोकल्याणी. कृष्णगंज विधानसभा का उपचुनाव आगामी 13 फरवरी को होना है. भाजपा के उम्मीदवार डॉ. मानवेंद्र राय के समर्थन में आज बादकुल्ला से रोड शो शुरू हुआ. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री बाबूल सुप्रीयो ने भी रोड शो में अपना योगदान किया. मंत्री ने कहा कि असली मां माटी मानुष तो भाजपा ही है. चुनाव केंद्रीय बल के जवानों की देखरेख में करायी जायेेगी. ताकि निष्पक्ष वोट हो. जिससे सभी वोट डाल सके.
BREAKING NEWS
Advertisement
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
कल्याणी. आज नवद्वीप थाना की पुलिस ने नवद्वीप कोर्ट में उत्पला नंदी को हाजिर किया था. कोर्ट ने उत्पला को चार दिन के पुलिस हिरासत में भेजा है. उस पर प्रेमी के साथ मिलकर पति अरुण नंदी की हत्या करने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार नवद्वीप के ओलाबीबीतला में पालिका के कर्मचारी अरुण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement