कोलकाता: सारा बांग्ला अस्पताल रोगी कल्याण व अस्थायी ठेका कर्मी केंद्र की ओर से महानगर के पांच बड़े सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों के ज्ञापन सौंपा गया. इन अस्पतालों में एसएसकेएम, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, एनआरएस अस्पताल, आरजीकर अस्पताल, व शंभुनाथ पंडित अस्पताल शामिल हैं. यह जानकारी सारा बांग्ला अस्पताल रोगी कल्याण व अस्थायी ठेका कर्मी केंद्र के वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत महंत ने दी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के किचन में काम करने वाले ग्रुप डी कर्मियों को न्यूनतम वेतन दिये जाने को लेकर विगत 28 मार्च को एक सकरुलर जारी किया गया था. इसके अलावा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए भोजन के प्रति प्लेट की कीमत में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया गया था. इसके तहत ठेकेदारों को नये सिरे से टेंडर भी जारी किया गया, लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया आगे ही नहीं बढ़ी.
मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पहले की तरह ही बनी है. आरोप के मुताबिक ज्यादा मुनाफाखोरी की वजह से ठेकेदार मरीजों को दिये जाने वाले भोजन में कटौती करते हैं. इन दोनों मसले पर अस्पताल प्रबंधन की सजगता की मांग को लेकर ही अस्पतालों के अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री सचिवालय, श्रम मंत्रलय, स्वास्थ्य भवन और कानून मंत्रलय को भेजी गयी. सात दिनों के अंदर यदि मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में संगठन की ओर से व्यापक आंदोलन की धमकी दी गयी है.