20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट: एनआइए ने अब तक 17 को पकड़ा, मुर्शिदाबाद से संदिग्ध गिरफ्तार

कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बर्दवान विस्फोट मामले के संदिग्ध मास्टरमाइंड शेख रहमतुल्ला उर्फ साजिद के एक घनिष्ठ सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसे आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए मुर्शिदाबाद स्थित एक मदरसे में कथित तौर पर भरती शिविर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही […]

कोलकाता: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बर्दवान विस्फोट मामले के संदिग्ध मास्टरमाइंड शेख रहमतुल्ला उर्फ साजिद के एक घनिष्ठ सहयोगी को गिरफ्तार किया है. उसे आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए मुर्शिदाबाद स्थित एक मदरसे में कथित तौर पर भरती शिविर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 17 हो गयी है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीती रात बांग्लादेश की सीमा से लगते मोकिमनगर इलाके से गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मुफज्जिल हक के रूप में हुई है. एनआइए ने आरोप लगाया कि हक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक मदरसा चला रहा था, जहां जेएमबी के लिए युवाओं को भरती किया जाता था. वह एनआइए द्वारा गत नवंबर में गिरफ्तार किये गये साजिद का घनिष्ठ सहयोगी था. सूत्रों ने बताया कि उसका नाम साजिद से पूछताछ के दौरान सामने नहीं आया था, लेकिन हाल में एनआइए द्वारा पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किये गये चार लोगों ने जांच एजेंसी को हक के खिलाफ कुछ साक्ष्य दिया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुआ था धमाका
बर्दवान में पिछले साल अक्तूबर में एक मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गये थे. मामले में अंतरराष्ट्रीय संपर्को का खुलासा शुरू होने के बाद जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस से मामला एनआइए ने अपने हाथ में ले लिया था.जांचकर्ताओं ने पाया है कि मकान में आइइडी बनाये जा रहे थे और इन्हें तस्करी से पड़ोसी बांग्लादेश भेजा जाता था. एनआइए ने अब तक पाया है कि आतंकी समूह जेएमबी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नादिया, मालदा, बीरभूम, बर्दवान और असम के बरपेटा व झारखंड के साहिबंगज और पाकुड़ जैसी जगहों पर अपना नेटवर्क स्थापित कर लिया था. एजेंसी ने यह भी दावा किया कि जेएमबी ने मुर्शिदाबाद के बेलडंगा और मुकीमनगर, बीरभूम के नानूर और बर्दवान जिले के खागरागढ़ तथा सिमुलिया में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र और बम बनानेवाली इकाइयां स्थापित कर ली थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें