राज्य सरकार ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के माध्यम से यूके के संस्थान के साथ करार किया है, जो शिक्षकों को पढ़ाने का हुनर सिखायेगा. यह संस्थान शिक्षकों को पढ़ाने के तरीकों के संबंध में गाइड लाइन प्रदर्शित करेगा. इसके लिए राज्य सरकार के संस्थान व यूके के संस्थान ने मिल कर स्कूल-आधारित सपोर्ट के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण के लिए (टीइएस इंडिया) का गठन किया है और इस कार्यक्रम का नाम ओपेन एजुकेशनल रिसोर्स रखा गया है. यह संस्थान बुकलेट बनायेगा और साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देगा.
इसके लिए राज्य सरकार नया मोबाइल फोन एप भी लांच करेगी. इसके अलावा शिक्षकों को वीडियो क्लीपिंग भी दी जायेगी, ताकि वह उसे देख कर भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. गौरतलब है कि राज्य सरकार की कमेटी ने विभिन्न क्लासों के लिए सिलेबस बनाने का काम शुरू कर दिया है. प्राथमिक व प्राथमिक के पश्चात सभी श्रेणी के छात्रों के लिए सिलेबस में परिवर्तन किया जा रहा है. अगले दो वर्ष में नये कार्यक्रम या सिलेबस राज्य सरकार की ओर से लांच किया जायेगा.