20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरंजन सिंह का इडी कोलकाता में तबादला

अहम जिम्मेदारी के लिए खास तौर पर चुना गया : राजेश्वर कोलकाता/नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पंजाब में 6,000 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य धन शोधन के हाइ-प्रोफाइल मामले की तफ्तीश से जुड़े अपने मुख्य जांच अधिकारी सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कोलकाता कर दिया है. उन्हें कोलकाता में एक ‘अहम जिम्मेदारी’ […]

अहम जिम्मेदारी के लिए खास तौर पर चुना गया : राजेश्वर
कोलकाता/नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पंजाब में 6,000 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य धन शोधन के हाइ-प्रोफाइल मामले की तफ्तीश से जुड़े अपने मुख्य जांच अधिकारी सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कोलकाता कर दिया है. उन्हें कोलकाता में एक ‘अहम जिम्मेदारी’ के लिए ‘खास तौर पर चुना गया’ है.
सहायक निदेशक निरंजन सिंह का तबादला कोलकाता किये जाने पर इडी मुख्यालय में उप-निदेशक राजेश्वर सिंह ने कहा : इसी तरह प्रशासनिक जरुरत के आधार पर सहायक निदेशक निरंजन सिंह को कोलकाता दफ्तर में एक अहम जिम्मेदारी के लिए खास तौर पर चुना गया है जहां सारधा चिटफंड, रोज वैली, सीशोर और अर्थ तत्व सहित धनशोधन के कई अहम मामलों की जांच हो रही है. लेकिन अधिकारियों की कमी है. इडी ने इन अटकलों को भी खारिज किया कि जालंधर में तैनात उसके सहायक निदेशक निरंजन सिंह के तबादले के आदेश तब जारी किये गये, जब एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों व राज्य के नेताओं के बीच कथित तौर पर फोन पर हुई बातचीत का पता लगा. केंद्रीय एजेंसियों ने द्वारा इसकी सूचना स्थानीय इडी मुख्यालय को दी गयी.
राजेश्वर सिंह ने एक बयान में कहा : इस बात को नकारा जाता है कि तीन जनवरी को किसी वरिष्ठ इडी अधिकारी और कुछ नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस बात से भी इनकार किया जाता है कि किसी केंद्रीय एजेंसी ने इडी मुख्यालय को किसी फोन कॉल के बारे में जानकारी दी. बयान में कहा गया : खबर में कोई सच्चाई नहीं है और वह न्यूज रिपोर्ट पूरी तरह आधारहीन और गलत है. इस खबर में भी कोई दम नहीं है कि उक्त वजहों से तबादला और तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें