कोलकाता: बांग्ला फिल्मों के महानायक उत्तम कुमार की 33वीं पुण्यतिथि पर राज्य सरकार की ओर से नजरुल मंच में विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां टॉलीवुड से जुड़े 50 लोगों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्ला फिल्म के पांच हस्तियों को बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के प्रति उनके योगदान के लिए लाइव टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया. लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड पानेवालों में अभिनेता रंजीत मल्लिक, दीपंकर दे, अभिनेत्री संध्या राय, अभिनेत्री माधवी मुखर्जी और फिल्म निर्देशक गौतम घोष शामिल रहे. इसके साथ ही बांग्ला फिल्म जगत के दो सदाबहार कलाकार प्रसेनजीत चटर्जी व तापस पाल को महानायक सम्मान 2013 से नवाजा गया.
मुख्यमंत्री ने सभी कलाकारों को शॉल ओढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया . इसके अलावा इस समारोह में अभिनेता चिन्मय राय व पार्थ मुखर्जी और निर्देशकों में संदीप राय, कौशिक गांगुली, सुजीत गुहा, श्रीजीत मुखर्जी व राज चक्रवर्ती, शाश्वत चटर्जी व परमब्रत चटर्जी को विशेष सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर फिल्म बनानेवाली कंपनी आरडी बंसल एंड कंपनी, श्री वेंकटेश फिल्म्स, न्यू थियेटर्स व अरोड़ा फिल्म के कर्णधारों को भी सम्मानित किया गया.