10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत करेगा पेरू व मैक्सिको की जल परियोजनाओं में मदद

कोलकाता: वैकल्पिक ऊर्जा सेक्टर की शिक्षा व शोध के लिए समर्पित भारत का पहला संस्थान जल्द ही पेरू और मैक्सिको की जलापूर्ति योजनाओं को विकसित करने में सहायता करेगा. अर्का इग्नू कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ रिन्यूबल एनर्जी के प्रमुख एसपी गणचौधरी ने बताया कि ये लैटिन अमेरिकी देश संस्थान की तकनीकी दक्षता का इस्तेमाल कर सोलर […]

कोलकाता: वैकल्पिक ऊर्जा सेक्टर की शिक्षा व शोध के लिए समर्पित भारत का पहला संस्थान जल्द ही पेरू और मैक्सिको की जलापूर्ति योजनाओं को विकसित करने में सहायता करेगा.

अर्का इग्नू कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ रिन्यूबल एनर्जी के प्रमुख एसपी गणचौधरी ने बताया कि ये लैटिन अमेरिकी देश संस्थान की तकनीकी दक्षता का इस्तेमाल कर सोलर माइक्रो पंप लगायेंगे, ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की नियमित आपूर्ति हो सके.

श्री चौधरी ने बताया कि पेरू के करीब 2.7 मिलियन लोगों को पानी की सुविधा हासिल नहीं है. माइक्रो पंप 24 घंटे पानी निकाल सकता है. यह परियोजना इन देशों के गांवों के अस्पताल व शौचालयों में पानी की आपूर्ति करेगी. उल्लेखनीय है कि श्री गणचौधरी ने ही इस उपकरण को विकसित किया है. सुंदरवन के अस्पताल में भी सोलर माइक्रो पंप सफलतापूर्वक स्थापित किये जा चुके हैं. श्री गणचौधरी की सिफारिश के मुताबिक इस उपकरण के कलपुजरे को पेरू और मैक्सिको अन्य देशों से मंगवायेगा. तकनीकी विवरणवाली इस परियोजना की रिपोर्ट दो महीने में तैयार हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें