10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदन मित्रा के पास के वार्ड से मिला दो मोबाइल फोन

-अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर छह नंबर वार्ड में रह रहे है मंत्री-पांच नंबर वार्ड में दो मोबाइल फोन कहां से आया, इसकी हो रही जांचकोलकाता. अलीपुर सेंट्रल जेल में रह रहे राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के वार्ड के पास वाले वार्ड से जेल कर्मियों को जांच में दो मोबाइल फोन मिला है. […]

-अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर छह नंबर वार्ड में रह रहे है मंत्री-पांच नंबर वार्ड में दो मोबाइल फोन कहां से आया, इसकी हो रही जांचकोलकाता. अलीपुर सेंट्रल जेल में रह रहे राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा के वार्ड के पास वाले वार्ड से जेल कर्मियों को जांच में दो मोबाइल फोन मिला है. जेल सूत्रों के मुताबिक अलीपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार रात को अचानक प्रत्येक वार्ड में जांच अभियान चलाया गया. जेल सूत्रों के मुताबिक वार्ड में दूसरे तल्ले में मदन मित्रा छह नंबर वार्ड में रह रहे है. जांच के दौरान उनके पास वाले पांच नंबर वार्ड से जेल कर्मियों को जांच में एक कैदी के पास से दो मोबाइल फोन मिला. सभी मोबाइल फोन को वार्ड के अंदर गुप्त जगह में स्वीच ऑफ की हालत में रखा गया था. इसके अलावा कुछ सिमकार्ड भी मिला है. मोेबाइल मिलने के बाद उस कैदी से पूछने पर उसने यह मोबाइल उसका होने के आरोप से इनकार कर दिया. जेल में वार्ड के अंदर मोेबाइल कहां से आया. इस मोबाइल से किसे फोन किया जाता था, इसकी जांच चल रही है. इसके अलावा पांच नंबर वार्ड के अंदर से मिले सिमकार्ड की भी जांच की जा रही है. ज्ञात हो क महानगर के जेलों के अंदर कैदियों के पास से आये दिन मोबाइल फोन मिलना एक आम बात है. मदन मित्रा के पास के वार्ड में कैदियों के पास से मोबाइल फोन कहां से आया, इसकी जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें