10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबुल सुप्रियो ने दत्ताबाद के 60 परिवारों संग की बैठक, पुनर्वास का किया वादा

कोलकाता: इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सॉल्टलेक के दत्ताबाद के मकान मालिकों और किरायेदारों के साथ बैठक की. उन सभी की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने मेट्रो परियोजना के लिए जमीन लेने पर सभी को उचित पुनर्वास देने का […]

कोलकाता: इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सॉल्टलेक के दत्ताबाद के मकान मालिकों और किरायेदारों के साथ बैठक की. उन सभी की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने मेट्रो परियोजना के लिए जमीन लेने पर सभी को उचित पुनर्वास देने का आश्वासन दिया.

श्री सुप्रियो ने कहा कि अतिक्रमण की वजह से दत्ताबाद में इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने दत्ताबाद के 60 परिवारों के साथ बात की है. उन्होंने कहा कि परियोजना का रूट बदलने पर खर्च काफी बढ़ जायेगा. दूसरे शहर में इससे भी ज्यादा घनी आबादीवाले इलाके में मेट्रो परियोजना का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि दत्ताबाद की समस्या का समाधान करना ही उनका पहला लक्ष्य है, ताकि सॉल्टलेक से सियालदह को मेट्रो सेवा से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि 60 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था किये बगैर परियोजना का काम पूरा नहीं किया जा सकता है.

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री होने की वजह से इस समस्या के समाधान के लिए उन्हें यह दायित्व दिया गया है. दत्ताबाद में परियोजना का काम अतिक्रमण की समस्या को लेकर कुछ समय से फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हुई, तो वह इस समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक करेंगे. केएमआरसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की है. केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो बुधवार को इस मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने विधाननगर के विधायक सुजीत बोस और राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को बैठक में आमंत्रित किया था, लेकिन वे नहीं आये. परियोजना को 2018 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें