कोलकाता: शादी के बाद आर्थिक किल्लत से परेशान एक व्यक्ति ने घर में जहर खा कर जान दे दी. व्यक्ति का नाम बृहस्पति माल (35) है. दो दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद उसने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया.
घटना हरिदेवपुर इलाके के ठाकुरानी चौक के निकट सोमवार शाम को घटी. पुलिस के मुताबिक बृहस्पति माल का विवाह ग्यारह वर्ष पहले सिताई माल के साथ हुआ था, जिसके बाद से ही वह परिवार चलाने में आर्थिक किल्लत से जूझ रहा था. गत सोमवार शाम को घर में उसने जहर पीकर जान देने की कोशिश की.
घटना के बाद उसे गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जिसके बाद उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए चितरंजन नेशनल मेडिकल अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सा के दौरान मंगलवार रात को उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक के परिवारवालों के घर में शोक व्याप्त है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस मामले की जांच शुरू करेगी. इस घटना में किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.