हुगली : वैद्यवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा को सम्मानित किया गया. वैद्यवाटी नागरिक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहा को बंगाल व देश का नाम रोशन करने के लिए सम्मान दिया गया. उल्लेखनीय है कि वैद्यवाटी श्री राहा का गृह नगर रहा है. वैद्यवाटी-रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अजय प्रताप सिंह ने श्री राहा को सम्मानित किया. सम्मान से अभिभूत श्री राहा ने कहा कि वैद्यवाटी उनकी जन्मस्थली रही है. अब तक के जीवन में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसका मार्ग वैद्यवाटी की इस पावन धरती ने प्रशस्त किया है. बचपन में यहां के गलियों में बिताया उन पलों को याद करते हुए कहा कि वैद्यवाटी के लोगों से मिली इस सम्मान से वह गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने गृह नगर वैद्यवाटी में बसने की इच्छा जतायी. इस मौके पर श्री राहा के भाई वरुण राहा के अलावा स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
वैद्यवाटी में वायु सेना प्रमुख को सम्मान
हुगली : वैद्यवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के वायु सेना के प्रमुख अरूप राहा को सम्मानित किया गया. वैद्यवाटी नागरिक कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री राहा को बंगाल व देश का नाम रोशन करने के लिए सम्मान दिया गया. उल्लेखनीय है कि वैद्यवाटी श्री राहा का गृह नगर रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement