कोलकाता: सारधा घोटाले में मदन मित्र की गिरफ्तारी के बाद समूचे महानगर में जगह-जगह तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से पथावरोध व विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
चिड़िया मोड़, सिंथी मोड़, टॉबिन रोड, दक्षिणोश्वर इलाके के अलावा भवानीपुर इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए. डोरिना क्रासिंग में प्रोग्रेसिव हॉकर्स यूनियन की ओर से मदन मित्र की गिरफ्तारी के खिलाफ जुलूस निकाला गया.
इधर तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने घोषणा की है कि इस गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार दोपहर एक बजे जुलूस निकाला जायेगा. यह जुलूस गोष्ठो पाल मूर्ति के सामने से शुरू होकर धर्मतल्ला में समाप्त होगा. इसमें सभी खिलाड़ियों व क्लबों आदि से जुलूस में शामिल होने की अपील की गयी है. श्री चटर्जी ने इस गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध बताया और कहा कि इसका मुकाबला राजनीतिक तरीके से ही होगा.
बीटी रोड पर अवरोध
परिवहन मंत्री मदन मित्र के गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार शाम उनके विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों ने कमरहट्टी में रथतल्ला मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. यह अवरोध सुबह सात बजे बीटी रोड पर अवरोध हुआ. इससे बीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. तृणमूल समर्थकों ने आरोप लगाया कि उनके स्थानीय विधायक के सारधा कांड में गलत तरीके से फंसाया गया है. उन्होंने अविलंब उनके रिहाई की मांग की. बाद में बेलघारिया थाना के हस्तक्षेप से अवरोध हटा.