हावड़ा: तृणमूल कांग्रेस बोर्ड का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर नगर निगम की ओर से गुरुवार को शरत सदन सभागार में एक कार्यक्र म का आयोजन किया गया. इस मौके पर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम , हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती सह सभी मेयर परिषद सदस्य शामिल हुए.
मंत्री फिरहाद हकीम ने अपने संबोधन में हावड़ा नगर निगम द्वारा पिछले एक साल के दौरान किये गये विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अगले चार वर्षो में विकास की रफ्तार को और तेज गति से से आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने हावड़ा के मेयर से विकास से संबंधित योजनाएं बनाने को कहा, जिसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राय कहा कि निगम में तीन दशकों के माकपा के एकल शासन के बाद पिछले साल निगम में आयी तृणमूल की नयी बोर्ड ने एक साल में काफी अच्छा काम किया है.
इस दरम्यान कुछ ऐसे कार्यो को पूरा किया गया जो, पिछले कई दशकों से अधर में थे. उन्होंने आम लोगों से शहर को विकसित व बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम को मेयर श्री चक्रवर्ती ने संबोधित करते हुए कहा कि अगले चार सालों में शहर को और भी आगे ले जाना है. उन्होंने इसमें तृणमूल पार्षदों के साथ ही विरोधी दलों के पार्षदों की भी सहयोग की अपील की .
निगम के इस कार्यक्रम में तृणमूल सहित सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया था. तृणमूल के सभी पार्षद मौजूद हुए. यहां तक की माकपा के पार्षद अशरफ जावेद व कांग्रेस पार्षद इस्मत आरा बेगम भी कार्यक्रम में शरीक हुईं. हालांकि, भाजपा के पार्षद गीता राय व अनिता सिंह कार्यक्रम में नहीं आये. इस बाबत कार्यक्रम में शिरकत करने के मुद्दे पर माकपा पार्षद श्री जावेद ने कहा कि विपक्षी दल के सहयोगात्मक धर्म के अनुरूप वह कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. उन्होंने मेयर के एक साल में हावड़ा में काफी विकास के दावे को गलत बताया. वहीं, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस पार्षद इस्मत आरा बेगम ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी था. इससे कई अहम राजनीतिक जानकारियां मिलती. उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर उनके वार्ड में बेलिलियस रोड सहित कई कार्य किये गये. वहीं, भाजपा पार्षदों ने निगम पर उनके वार्डो में विकास के कार्यो में भेद-भाव का आरोप लगाया. इसी कारण उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बनाये रखा.