कोलकाता: अतिरिक्त किराया देने का विरोध करने पर एक युवक को खूर मारने के आरोप में टैक्सी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को जोड़ासांकू थाना पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक कुतुब अली मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
गौरतलब है कि गुरुवार तड़के झारखंड के धनबाद का रहनेवाला विशाल आनंद (28) अपने दोस्तों के साथ टैक्सी से कसबा स्थित पीजी वापस लौट रहा था.
उसी समय, उसका टैक्सी चालक से किराये को लेकर विवाद शुरू हो गया. पहले टैक्सी चालक ने 300 रुपये मांगा था और बाद में वह 500 रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद ही टैक्सी चालक ने विशाल आनंद के पेट में चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद फरार हो गया. गौरतलब है कि विशाल आनंद महानगर में रहकर फैशन डिजाइनिंग के कोर्स को पूरा करने के बाद वह काम की तलाश में था.
क्या है मामला
पीड़ित युवक दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित राजडांगा रोड में अपने दोस्त अभिषेक व विवेक के साथ रहता है. यहां रहकर उसने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और अच्छे संस्था में काम की कोशिश कर रहा था. बुधवार को सॉल्टलेक में एक पार्टी से वे अपने दो दोस्त अभिषेक व विवेक के साथ शोभाबाजार किसी काम से आये थे. वहां से उन्हें बालीगंज जाना था. वे बालीगंज जाने के लिए टैक्सी में सवार हुए. चालक ने वहां जाने के लिए तीन सौ रुपये मांगा. विशाल का आरोप है कि वहां से गिरीश पार्क क्रास करते समय चालक ने उससे तीन सौ रुपये के बदले पांच सौ रुपये मांगा. जिसे सुन कर तीनों हैरान हो गये और महात्मा गांधी रोड में टैक्सी साइड करवा कर उतरने लगे. इसे देख कर चालक गुस्से में आ गया और उसके अन्य दोस्तों के साथ कहासुनी हो गयी. चालक उन तीनों युवकों को गालियां देने लगा. इसका विरोध करने पर चालक ने टैक्सी में रखे चाकू को निकाला और उस पर वार कर वहां से टैक्सी लेकर भाग गया.