Advertisement
सीएम ने फिक्की से मांगी मदद
केंद्र से वित्तीय पैकेज दिलाने में वकालत करने का किया आग्रह कोलकाता : केंद्र में पूर्व यूपीए और मौजूदा एनडीए सरकार के दौरान केंद्र से वित्तीय पैकेज हासिल करने की नाकाम कोशिशों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की इस मांग की वकालत के लिए औद्योगिक संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर […]
केंद्र से वित्तीय पैकेज दिलाने में वकालत करने का किया आग्रह
कोलकाता : केंद्र में पूर्व यूपीए और मौजूदा एनडीए सरकार के दौरान केंद्र से वित्तीय पैकेज हासिल करने की नाकाम कोशिशों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की इस मांग की वकालत के लिए औद्योगिक संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का रुख किया है. फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल पहले सत्ता में आने के बाद हमें राजनीतिक आजादी तो मिली है पर आर्थिक आजादी नहीं मिली.
इसलिए उन्होंने फिक्की से राज्य सरकार के पक्ष में केंद्र के समक्ष आवाज बुलंद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अगर राज्य को पुराने कर्ज से छुटकारा मिल जाये तो औद्योगिक विकास में बंगाल प्रथम स्थान पर होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 35 सालों के वाम दलों के शासनकाल के बाद पहली बार वित्तीय जिम्मेदारी एवं बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) कानून लागू किया था ताकि राज्य के वित्त प्रबंधन को अनुशासित किया जा सके. ममता ने कहा कि पहले की सरकार (वाम मोरचा) ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि यदि कोई गलती करता है तो इसकी सजा हमें क्यों मिले. इससे राज्य के विकास पर चौतरफा असर पड़ रहा है. ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तुलना अन्य राज्यों से नहीं की जा सकती और सभी बाधाओं के बावजूद राज्य का पिछले तीन साल में राजस्व 21,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर 40,000 करोड़ रुपये हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर राज्य के खजाने में राजस्व रखने के मामले में यह नकारात्मक है, क्योंकि केंद्र तुरंत धन ले लेता है.
इसके साथ ही सीएम ने फिक्की के कार्यक्रम में आये उद्योगपतियों से जनवरी 2015 में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जानेवाले बंगाल लीड्स 2015 में हिस्सा लेने का आवेदन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल तीन पोर्ट हैं और एक पोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. पर्यटन के विकास के लिए तीन नये समुद्री किनारे की खोज की गयी है. इसके साथ ही पांच चाय बागानों की नीलामी की जायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार के पास 700-1000 एकड़ जमीन उपलब्ध है. इस मौके पर फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिरला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनवरी में आयोजित होनेवाले बंगाल लीड्स 2015 से राज्य को काफी फायदा होगा. उद्योगपति हर्ष नेवटिया ने धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement