कोलकाता: गंगा नदी में टर्न लेते समय एक वाटर टैक्सी के पलट जाने से उसमे सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि अन्य एक युवक लापता है. वाटर टैक्सी में 12 लोग सवार थे. वे हावड़ा के गोलाबाड़ी, सालकिया, बांधाघाट व बर्दवान के रहनेवाले थे.
मृत युवक का नाम विशाल अग्रवाल (23) है, जबकि लापता व्यक्ति का नाम सतीश अग्रवाल (44) है. वह विशाल के मामा हैं. उनका परिवार विशाल के मित्र अरुण साहा के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए किराये की वाटर टैक्सी में सवार हुआ था. इस घटना के बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस की तरफ से टैक्सी के मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से चालक फरार है.
कब घटी घटना
इस घटना में सुरक्षित बचा लिये गये लोगों ने नॉर्थपोर्ट थाने की पुलिस को बताया कि अरूण साहा के जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए विशाल अपने मामा के साथ किराये पर बुक की गयी सरस्वती नामक एक वाटर टैक्सी पर अन्य लोगों के साथ सवार हुए थे. शाम आठ से नौ बजे के बीच सभी 12 लोग इस टैक्सी में सवार होकर पार्टी मनाने के लिए निकले थे. काफी मौज-मस्ती के साथ सभी गंगा नदी में पार्टी मना रहे थे. इस बीच लगभग 9.30 बजे हावड़ा ब्रिज के करीब आर्मेनियन घाट के पास टैक्सी चालक को यू टर्न लेने के लिए कहा गया. यू टर्न लेते समय विशाल अग्रवाल ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह नदी में पहले गिरा. उसे बचाने की कोशिश में मामा सतीश भी पानी में गिर पड़े और वाटर टैक्सी पलट गयी. इसस सभी लोग नदी में गिर पड़े.
अचानक एक टैक्सी के बीचोबीच नदी में पलटते देख रिवर ट्रैफिक के कर्मियों ने लालबाजार कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद राहत व बचाव कार्य में जुट कर उसमें से 11 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया और सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से 10 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में शोक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लापरवाही की हो रही जांच
नॉर्थ पोर्ट थाना के अधिकारियों के मुताबिक, वेस्ट बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दो वाटर टैक्सी निजी संस्था को विशेष कार्यक्रम के लिए किराये पर चलाने के लिए दी गयी थी. देर रात 10 बजे के बाद इसे चलाने के लिए विशेष थाने व रिवर ट्रैफिक से इजाजत लेनी होती थी, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ था. इसके अलावा इस टैक्सी में ज्यादा से ज्यादा आठ लोगों के सवार होने की बात थी, इसके बावजूद उसमें 12 लोग कैसे मौजूद थे. इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति का वजन 80 से 100 किलो के बीच था. इसके कारण भी बोट का वजन अतिरिक्त बढ़ गया था. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गयी है.