कोलकाता: राज्य सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. सरकार ने कहा है कि हालात वैसे नहीं हैं, जैसा दिखाया जा रहा है. बुधवार सुबह राइटर्स बिल्डिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में मुख्य सचिव संजय मित्र, पुलिस महानिदेशक नपराजित मुखर्जी, गृह सचिव वासुदेव बंद्योपाध्याय व एडीजी (कानून-व्यवस्था) बाणी व्रत बसु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध को कड़ाई से निपट रही है.
राज्य के तथ्यों को प्रकाशित नहीं करता ब्यूरो
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि उन्होंने ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक के साथ बातचीत की थी. राज्य सरकार ने भी ब्यूरो को तथ्य दिये थे, लेकिन उन लोगों ने उसे प्रकाशित नहीं किया. उन्होंने कहा कि क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का रुख बहुत ही अड़ियल है. इस तरह के रवैये से लोगों में गलत संदेश जाता है. हम फिर से ब्यूरो से अपील करेंगे कि वह राज्य सरकार की ओर से दिये गये तथ्यों को प्रकाशित करे.
दुष्कर्म के मामलों पर हुई है त्वरित कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक ने दावा किया कि पिछले छह माह के दौरान दुष्कर्म के मामलों में त्वरित कार्रवाई हुई है. दोषी को सजा दिलायी गयी है. मालदा में सात वर्षीय छात्र के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गयी थी. आठ माह के अंदर दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई. इसी तरह से उत्तर दिनाजपुर के रायगंज व कालियाचक में एक माह के अंदर आजीवन कारावास की सजा दिलायी गयी. हल्दिया व मालदा में भी त्वरित सजा दिलायी गयी.
बैरकपुर मामले में शिव यादव होगा गिरफ्तार
श्री मुखर्जी ने कहा कि बैरकपुर मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. शिव यादव की तालाश की जा रही है. मीडियाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह से बारासात में दुष्कर्म और हत्या मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.