हुगली: बंद पड़े हिंद मोटर कारखाना के उत्तरपाड़ा संयंत्र परिसर में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की बहाली को लेकर प्रदर्शन व हंगामा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले बंद पड़े कारखाने का मुख्य सुरक्षा अधिकारी अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी सुभाष रक्षित को बनाया गया था. उनकी नियुक्ति के बाद से ही श्रमिकों में रोष है. रविवार की सुबह अचानक श्रमिकों की एक टोली ने सुभाष रक्षित के कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. किसी तरह से मुख्य सुरक्षा अधिकारी को वहां से बाहर निकाला गया. श्रमिकों का आरोप है कि कारखाना में पहले से ही अस्थायी सुरक्षाकर्मी हैं, जिन्हें वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति क्यों की गयी? स्थानीय आइएनटीटीयूसी के नेताओं ने कहा है कि इस विषय को श्रम विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. बहरहाल कारखाने के मुख्य द्वार के निकट पुलिसकर्मियों की तैनाती है. मिल के आसपास तनाव का माहौल है.