कोलकाता:एक तरह जहां यादवपुर विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र कॉलेज में हुए छात्र से यौन उत्पीड़न से जुडे मामले एवं छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक नया नाटक प्रकाश में आया.
शनिवार सवेरे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अचानक कुलपति के नाम से एक क्षमा याचना का संदेश मिला. कुलपति के इस संदेश को देख यह लगने लगा था कि अब यह मामला कुछ ठंडा पड़ेगा, लेकिन विश्वविद्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने इस संदेश को खारिज करते हुए हुए दावा किया है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया गया था. वेबसाइट में कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के पेज पर आइ एम सॉरी के रूप में क्षमा याचना का संदेश दर्ज था.
इसके बाद मची हलचल पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रदीप घोष ने बताया कि उन्होंने कुलपति से इस बारे में बात की थी लेकिन उन्होंने इस प्रकार के किसी भी संदेश को पोस्ट करने की बात से इनकार कर दिया. श्री घोष ने कहा कि हमारी तरफ से ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा गया है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक कर ली गयी है. हम इस पर गौर करेंगे. 28 अगस्त को हुए उत्पीड़न मामले पर चल रहे गतिरोध के बीच विश्वविद्यालय के छात्र कक्षाओं का बाहिष्कार और कुलपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.