कोलकाता: राज्य की दो विधानसभा सीटों चौरंगी और बशीरहाट दक्षिण के उपचुनाव के लिए गुरुवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया. इन दोनों सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. प्रचार के आखिरी राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी.
उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बशीरहाट दक्षिण में केंद्रीय केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं. जबकि चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की 18 कंपनियां तैनात रहेंगी. बूथ के अंदर व बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय बलों पर रहेगी.
इस उपचुनाव में पुलिस की जिम्मेदारी सीमित कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस बूथ के बाहर कतारें दुरुस्त करने तक सीमित रहेगी. उधर, होटल व गेस्ट हाउस के अंदर बिना परिचय वाले लोगों के रहने पर रोक लगा दी गयी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटरों को मतदान में बाधा देने की किसी भी कोशिश पर आयोग की नजर रहेगी. उधर, क्षेत्र में गुरुवार से शनिवार तक शराब की बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. मतगणना 16 सितंबर को होगी. भी शराब की बिक्री बंद रहेगी.