पुलिस अधिकारी सरकार की नहीं, अभिषेक की कर रहे हैं नौकरी
कोलकाता : पुरुलिया के झालदा थाने में भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआइआर दायर होने पर वह भड़क उठे हैं. श्री विजयवर्गीय ने कहा : ये हम पर केस लाद कर दबाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा को काम करने से रोकना चाहते हैं. बंगाल के हर जिले में ममता जी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करायी है, लेकिन हम डरनेवाले नहीं हैं.
मैं व भाजपा के कार्यकर्ता और तेजी से काम करेंगे और 2021 के चुनाव में जब तक ममता जी को कुर्सी से हटा नहीं देंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. झालदा की सभा में पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करने के खिलाफ आलोक चटर्जी ने उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
10 जनवरी को हुई सभा में श्री विजयवर्गीय के साथ-सांसद बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह, बांकुड़ा के सांसद डॉ सुभाष सरकार भी उपस्थित थे. श्री विजयवर्गीय ने कहा : वहां के पुलिस अधिकारी सरकारी की नौकरी नहीं कर रहे. वह अभिषेक बनर्जी की नौकरी करते हैं. उनकी अवैध गतिविधियों के लिए धन संग्रह का काम करते हैं.
ऐसे अधिकारियों के खिलाफ हम केंद्र सरकार से शिकायत करेंगे और उनके खिलाफ हम सबूत ढूंढ़ रहे हैं. ऐसे अधिकारी जो कहीं न कहीं समाज विरोधी गतिविधियों में लगे हैं. उच्च पदों पर पदस्थ हैं. ऐसे बंगाल के अधिकारियों की पहचान कर अपने स्तर पर उनकी सूचना एकत्रित कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत करेंगे.