कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा नगरपालिका के सामने गुरुवार को स्थायीकरण की मांग पर सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थायीकरण के साथ 20 दिन की बजाय 26 दिन काम देने और वेतन वृद्धि की भी मांग की. गुरुवार सुबह सभी सफाई कर्मचारी नगरपालिका के गेट पर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस कारण पूरे इलाके में साफ-सफाई का काम ठप हो गया.
गौरतलब है कि कांचरापाड़ा नगरपालिका में सैकड़ों की संख्या में अस्थायी सफाई कर्मचारी हैं, जिनमें कोई पांच साल तो कोई 10 और कोई 20 साल से काम कर रहा है, लेकिन अब तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है. कर्मचारियों का आरोप है कि धांधली कर नये व स्थायी सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही लेकिन वर्षों से काम कर रहे अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन सुदामा राय ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है बल्कि राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नियम के तहत ग्रुप डी कर्मियों की भर्ती हुई है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.