10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजवैली: पुलिस उपायुक्त वकार रजा से सीबीआइ ने की पूछताछ

कोलकाता : रोजवैली मामले में पूर्व सीआइडी अधिकारी व वर्तमान में कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (पोर्ट) वकार रजा से सीबीआइ की टीम ने सोमवार को घंटों पूछताछ की. सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि चिटफंड कंपनी रोजवैली के मामले की जांच के दौरान पता चला कि राज्य में चिटफंड घोटाले का खुलासा होने के बाद 2012 […]

कोलकाता : रोजवैली मामले में पूर्व सीआइडी अधिकारी व वर्तमान में कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (पोर्ट) वकार रजा से सीबीआइ की टीम ने सोमवार को घंटों पूछताछ की.

सीबीआइ सूत्र बताते हैं कि चिटफंड कंपनी रोजवैली के मामले की जांच के दौरान पता चला कि राज्य में चिटफंड घोटाले का खुलासा होने के बाद 2012 में सेबी और पुलिस के साथ एक बैठक हुई थी.
इस बैठक में रोजवैली चिटफंड घोटाले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की? इसका जवाब मांगा गया था. जवाब में वकार रजा द्वारा पुलिस के पास इस कंपनी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिलने की जानकारी दी गयी. इसके बाद सेबी की तरफ से रोजवैली के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की?
क्या पुलिस का मकसद इस कंपनी को मदद पहुंचाना था? पुलिस ने किसकी सह पर या किसके निर्देश में आकर कार्रवाई नहीं की. इन सवालों का जवाब वकार रजा से जानना चाहा. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि इन सवालों से जुड़े कुछ तथ्यों की जानकारी उन्हें मिली है, जल्द वे पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें