प्रभावित क्षेत्र में हैं 14 से अधिक आभूषण की दुकानें व कारखाने
Advertisement
प्रभावित स्वर्णकारों को भी मिलेगी क्षतिपूर्ति
प्रभावित क्षेत्र में हैं 14 से अधिक आभूषण की दुकानें व कारखाने कोलकाता : दुर्गापीतुरी लेन व सेकड़ा पाड़ा लेन में 14 से अधिक आभूषण की दुकान व कारखाने हैं. बहूबाजार की घटना के बाद केएमआरसीएल ने सभी इमारतों को खाली कराने का निर्देश दिया था, जबकि आभूषण विक्रेताओं को किसी तरह के निर्देश नहीं […]
कोलकाता : दुर्गापीतुरी लेन व सेकड़ा पाड़ा लेन में 14 से अधिक आभूषण की दुकान व कारखाने हैं. बहूबाजार की घटना के बाद केएमआरसीएल ने सभी इमारतों को खाली कराने का निर्देश दिया था, जबकि आभूषण विक्रेताओं को किसी तरह के निर्देश नहीं दिये गये थे. सोने की दुकानों के ऊपर स्थित मकानों को तो खाली करवा दिया गया. उन घरों में रहनेवाले लोगों को क्षतिपूर्ति भी दी जा रही है, लेकिन इन आभूषण विक्रेताओं की खबर लेनेवाला कोई नहीं है.
इसकी शिकायत लेकर आभूषण दुकानदार स्थानीय पार्षदों ने सत्येंद्र नाथ दे से मुलाकात की थी. पार्षद ने सभी आभूषण विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि सभी को ही क्षतिपूर्ति मिलेगी. पहले पीड़ित परिवारों तक क्षतिपूर्ति की राशि पहुंचायी जायेगी. उसके बाद आभूषण विक्रेताओं का सर्वे किया जायेगा. वहीं इस बीच उक्त इलाके को कुछ दुकानदारों को उनकी दुकानों में जाने की अनुमति दी गयी. इससे दुकानदार खुश हैं.
सोने के वर्कशॉप चलानेवाले बबलू ने बताया कि दुकान में घुसने की अनुमति मिलने के बाद लगभग सभी दुकानदारों ने भारी मशीनों को छोड़ कर अन्य सभी कीमती समान व आभूषणों को निकाल लिया है. उधर, गुरुवार से बंद पड़ी सभी दुनाकों में बिजली आपूर्ति की जा रही है, जबकि सामान निकालने के लिए कुछ दुकानदारों को अनुमति दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement