कोलकाता: गत वर्ष फायरिंग कर विभिन्न छिनताई की वारदात को अंजाम देने वाले बाइकर गैंग की हरकतों की नकल करते हुए इसी तरह का एक दूसरा गिरोह फिर से बुजुर्ग और युवतियों को निशाना बना रहे हैं. गिरोह ने इस महीने दर्जन भर छिनताई की वारदातों को अंजाम दिया है. पहले के गिरोह के तरह ही यह गिरोह भी बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दे रहे है.
इनमें से कुछ वारदातों में महिलाओं से सोने के चेन छीने गये, तो कहीं युवतियों के हाथों से कीमती मोबाइल झपट लिये गये. गत महीने तारातल्ला, ठाकुरपुकुर, चेलता और पार्क स्ट्रीट में वारदात को अंजाम देने के बाद इस महीने बेनियापुकुर, टॉलीगंज और बड़तल्ला जैसे इलाकों में मोबाइल व चेन छीन लिए गये.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक जितनी भी घटनाएं घटी है, उनमें अधिकतर बार वयस्क महिलाओं या कम उम्र की युवतियों को निशाना बनाया गया है. जिससे वे इनका पीछा ना कर सकें. दहशत के कारण कई मामले में तो इस उम्र के लोग पुलिस की भी मदद लेने से हिचकिचाते है. जिसका फायदा उठाकर यह गिरोह इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के जितने भी सदस्य है उनमें अधिकतर कम उम्र के है.
जिससे ये आसानी से फरार होने में कामयाब हो सके. अपने बड़े सपनों को पूरी करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. छिनताई की वारदात को अंजाम देने के बाद ये झपटे गये सामान को बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं. कुछ देर तक यह अपने शिकार की हरकतों पर नजर रखते हैं. उनके अकेले होने की भनक लगते ही मौका देखते वे उनके गले से चेन या मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. एक महीने में इस तरह की कई वारदातों की शिकायत थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस की नींद उड़ी. कुछ लोगों को दबोचा गया और कुछ री तलाश जारी है.