कोलकाता :राज्य सरकार ने कॉलेजों के पार्ट टाइम टीचरों (अंशकालिक शिक्षक), कॉन्ट्रैक्चुअल होल टाइम टीचर (अनुबंधित पूर्णकालिक शिक्षक) और गेस्ट लेक्चरर (अतिथि प्रवक्ताओं) को सरकारी मान्यताप्राप्त कॉलेज शिक्षक घोषित किया है. साथ ही उनके वेतन में भी वृद्धि की गयी है.
नये वेतन के तहत सरकारी सहायताप्राप्त कॉलेज के कैटेगरी 1 के शिक्षक, जो यूजीसी क्वालिफाइड होंगे तथा उनका 10 वर्ष से अधिक का अनुभव है, को 30 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. जिनका अनुभव 10 वर्ष से कम है उन्हें 26 हजार रुपये मिलेंगे. कैटेगरी 2 के शिक्षक जो यूजीसी क्वालिफाइड नहीं हैं और 10 वर्ष से अधिक अनुभव है उन्हें 20 हजार रुपये तथा 10 वर्ष से कम अनुभव वालों को 15 हजार रुपये वेतन मिलेगा. 60 वर्ष तक वह स्थायी रहेंगे तथा उनके वेतन में सालाना तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी.
उन्हें तीन लाख रुपये बतौर ग्रेच्युटी, तबादले व स्वास्थ्य साथी की सुविधा के अलावा सीसीएल के साथ छुट्टी व स्टडी लीव भी मिलेगी. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि राज्य में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 13500 है. सरकार की मंशा थी कि उन्हें ग्रुप डी के ऊपर रखा जाये.