कोलकाता : राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद रह चुके जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में राजभवन में शपथ ली. कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दोपहर 12.30 बजे शपथग्रहण समारोह के बाद सुश्री बनर्जी ने नये राज्यपाएल का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही उनका मंत्रिमंडल के सदस्यों से परिचय कराया.
Advertisement
जगदीप धनखड़ बने पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल
कोलकाता : राजस्थान के झुंझुनूं से सांसद रह चुके जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के 28वें राज्यपाल के रूप में राजभवन में शपथ ली. कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलायी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दोपहर […]
नये राज्यपाल, उच्चतम न्यायालय के प्रख्यात वकील भी रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय, यादवपुर विश्वविद्यालय, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी और विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपतियों से भी मुलाकात की. श्री धनखड़ ने केशरीनाथ त्रिपाठी का स्थान लिया है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल बनने के साथ ही श्री धनखड़ राज्य के 16 विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी बन गये हैं. इसके अलावा श्री धनखड़ विक्टोरिया मेमोरियल हॉल, भारतीय संग्रहालय जैसे संस्थानों के प्रमुख भी बन गये.
गौरतलब है कि श्री धनखड़ ने 1977 से राजस्थान हाइकोर्ट में वकालत करनी शुरू की थी. 1986 में वह राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. वह दो बार काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं. इसके अलावा वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रहे हैं तथा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement