कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जब तक राजनीतिक परिवर्तन नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं बदलेगा. श्री घोष ने ये बातें पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक टकराव विषय पर ‘ब्लीडिंग बंगाल’ पुस्तक का विमोचन के अवसर पर कहीं. प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक के विमोचन पर नयी दिल्ली के नेहरू मेमोरियल सेमिनार हाल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने इस विषय पर परिचर्चा की. पुस्तक में जे नंद कुमार, असिम कुमार मित्रा व संजोय सोम ने आलेख व तथ्य संग्रहित किये हैं.
श्री घोष ने कहा कि बंगाल पूर्व काल से भारत में अग्रणी रहा है, ब्रिटिश काल में स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे ज्यादा बंगाली अंग्रेजों के खिलाफ लोकतंत्र के लिए लड़े थे, लेकिन आज यहां उल्टा हो रहा है, लोकतंत्र को खत्म करने के लिए लड़ रहे हैं. राजनीतिक रूप से जागरूक बंगाल में चुनाव एक उत्सव की तरह होता है. बंगाल में जब तक राजनीतिक परिवर्तन नहीं होगा, तब तक कुछ परिवर्तन नहीं होगा, क्योंकि बंगाल के सारे क्रियाकलाप राजनीति से जुड़े हुए हैं. इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महासचिव मनोज वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार कंचन गुप्ता, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी आदि ने भी वक्तव्य रखे.