कोलकाता: व्यापार के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख 30 हजार रुपये ठगने के आरोप में गरफा थाने की पुलिस ने राजा दत्त (46) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी गरफा मेन रोड का रहने वाला है.
वह एक गैर सरकारी बैंक से निकाला गया कर्मचारी है. उसके खिलाफ कसबा निवासी एस पांडे ने ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इस आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. शिकायत में पुलिस को एस पांडे ने बताया कि व्यापार करने के नाम पर राजा ने उससे एक लाख 30 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद से वह रुपये नहीं लौटा रहा था.
कई बार रुपये लौटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं लौटा रहा था. पीड़ित आरोपी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि रुपये लौटाने की मांग पर जब वह उसके पास जाता तो उसकी पत्नी टूम्पा दत्त इलाके के गुंडे व बदमाश द्वारा उसे वहां से भगा दिया करती थी. इसके कारण अंत में थाने जाकर उसे इसकी शिकायत दर्ज करानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को कोई रुपये नहीं मिला. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि आसपास के थाने में भी उसके खिलाफ एकाधिक मामले दर्ज है.